अरुण जेटली ने कहा गांधी-नेहरू परिवार अब कांग्रेस के लिए बोझ हैं  

Team Suno Neta Tuesday 21st of May 2019 10:11 AM
(29) (10)

अरुण जेटली

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव का परिणाम “एग्जिट पोल के अनुरूप” ही होगा। जेटली ने कहा: “एग्जिट पोल के अनुरूप ही चुनाव परिणाम आने की स्थिति में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार एक बार फिर सत्ता में आएगी।”

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम को जारी ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर भाजपा बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाता दिख रहा है। लगभग सभी एक्जिट पोल में भाजपा को 272 के जादुई आंकड़े को पार करता दिखाया है।

अपने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा: “एक्जिट पोल व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित हैं। ईवीएम की कोई भूमिका नहीं है। यदि 23 मई 2019 को एग्जिट पोल के नतीजे और अंतिम नतीजे एक ही दिशा में रहें तो ईवीएम के नकली मुद्दे पर विपक्ष अपने गैर-मौजूदा तर्क को भी खो देगा। 2014 में वंशवादी दलों को एक झटका लगा। यह 2019 में भी दोहराया जाएगा। गठबंधन अस्थिर गठबंधन हैं और मतदाता अब उन पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं हैं।”

उन्होंने आगे लिखा: “मैं अपने पहले की कथन पर फिर से जोर देता हूं कि कांग्रेस में प्रथम परिवार (नेहरू-गाँधी परिवार) एसेट नहीं है बल्कि पार्टी के गले में हड्डी है। परिवार के बिना उन्हें भीड़ नहीं मिलती है, इसके (परिवार के) साथ ही उन्हें वोट नहीं मिलते हैं।

अरुण जेटली का पूरा ब्लॉगपोस्ट:


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले