अरुण जेटली ने कहा ‘अगर कम्प्यूटरों पर नज़र न रखी जाती तो क्या आतंकियों को पकड़ना संभव हो पाता?’ 

Team Suno Neta Thursday 27th of December 2018 02:50 PM
(0) (0)

अरुण जेटली 

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने NIA को 10 आतंकियों को पकड़ने पर गुरुवार को शाबाशी दी है। उन्होंने 10 कंपनियों को देश के सभी कम्पूटरो परनज़र रखने वाले नियम का हवाला देते हुए कहा है कि यह संभव नहीं होता अगर कम्प्यूटरों पर नज़र ना रखी जाती। गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों गृह मंत्रालय ने 10 ख़ुफ़िया एजेंसियो को देश के कम्प्यूटरों पर नज़र रखने का अधिकार दिया था। जेटली नियमों के समर्थन में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद यह बातें ट्वीट के जरिए कही।

अरुण जेटली ने अपने ट्वीट में में कहा, “क्या NIA द्वारा आतंकवादी मॉड्यूल की यह गिरफ़्तारी बिना कम्प्यूटरों के जासूसी के बिना संभव हो पाती?’’ 

उन्होंने कांग्रेस के आरोप पर भी पलटवार किया जिसमे कांग्रेस ने कहा था कि सरकार नागरिकों की जासूसी कराना चाहती है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले