अमित शाह ने कहा ‘अगर महागठबंधन सत्ता में आया तो रोज एक नया प्रधानमंत्री देखने को मिलेगा’ 

Team Suno Neta Thursday 31st of January 2019 12:11 PM
(0) (0)

अमित शाह

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ‘महागठबंधन’ को एक साथ जोड़ने के लिए विपक्ष के प्रयासों पर एक चुटकी लेते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अगर महागठबंधन सत्ता में आता है तो प्रत्येक विपक्षी नेता सप्ताह के हर दिन प्रधानमंत्री होंगे और रविवार को पूरा देश छुट्टी पर जाएगा।

कानपुर में बोलते हुए शाह ने कहा, “अगर महागठबंधन बन जाता है तो सोमवार को बहनजी PM होंगी, मंगलवार को अखिलेश जी, बुधवार को ममता दीदी, गुरुवार को शरद पवार जी, शुक्रवार को देवेगौड़ा जी, शनिवार को स्टालिन, और पूरा देश रविवार को छुट्टी पर जाएगा। चुनाव मे जाने से पहले सभी नेता NRC के मुददे पर अपना रुख जनता के सामने स्पष्ट रुप से साफ करें कि आप घुसपैठियों को रहने देना चाहते हो या नहीं।”

शाह ने कहा कि विपक्ष के महागठबंधन का कोई देशव्यापी प्रभाव नहीं है और यह 2014 में सत्ता में आने पर भाजपा ने उन सभी को हराया था। भाजपा जैसे लोग मजबूत सरकार चाहते है और विपक्ष एक मजबूर सरकार चाहता है।

कोलकाता में इस महीने की शुरुआत में TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एक महारैली यूनाइटेड इंडिया रैली बुलाई थी जिसमें महागठबंधन के ज्यादातर नेता मौजूद थे और उन सबने भाजपा को हराने के लिए एकजुटता दिखाई थी।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले