अमर्त्य सेन ने किया नसीरुद्दीन शाह का समर्थन कहा 'अभिनेता को परेशान करने का किया जा रहा है प्रयास'  

Team Suno Neta Monday 7th of January 2019 10:17 AM
(0) (0)

अमर्त्य सेन

रविवार को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने नसीरुद्दीन शाह का समर्थन किया। सेन ने कहा कि उन्हें परेशान करने की कोशिश की जा रही है। Amnesty India के एक वीडियो मे देश में भीड़ हिंसा पर प्रतिक्रिया देने और गैर सरकारी संगठनों पर सरकार की तरफ से की जा रही कथित कार्रवाई के खिलाफ कारण शाह विवादों मे आए थे।

सेन ने कहा, “अभिनेता को ‘परेशान’ करने का प्रयास किया जा रहा हैं। हमें अभिनेता को परेशान करने की इस तरह की कोशिशों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। देश में जो कुछ हो रहा है वह आपत्तिजनक है और इसे रोका जाना चाहिए। शाह के समर्थन में सेन ने आवाज उठाने की वकालत की।’’

शाह ने कहा था कि जो लोग अधिकारों की मांग कर रहे हैं। उन्हें कैद किया जा रहा है। देश में ऐसे हालात होते जा रहे हैं जिसमें उन्हें यह डर सताने लगा है कि कल कहीं उनके बच्चों को भी कोई हिंदू और मुसलमान बताकर मार न दें।

शाह के इस बयान के बाद जमकर बवाल हुआ था। इस विवाद के बाद शाह ने एक बार फिर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि जिस तरह से धर्म के नाम पर नफरत की दीवार खड़ी की जा रही है। वह किसी के लिए भी अच्छा नहीं है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले