मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमृतसर हमलों के पीछे ISI समर्थित समूहों का हाथ बताया  

Team Suno Neta Sunday 18th of November 2018 06:29 PM
(0) (0)

अमरिंदर सिंह 


पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में  हुए ग्रेनेड हमले के पीछे पाकिस्तानी समर्थित खालिस्तानी या कश्मीरी आतंकवादी समूहों की भागीदारी पर शक जताया है। हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि बीस लोग घायल हुए थे।

उन्होंने कहा, "ISI समर्थित खालिस्तानी या कश्मीरी आतंकवादी समूहों की अमृतसर आतंकवादी हमले में  भागीदारी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। "

अपने आधिकारिक बयान में सिंह ने आश्वासन दिया है कि वह किसी को राज्य की शांति को भंग नहीं करने नहीं देंगे। वह मामले की तह तक जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य की शांति और सदभावना को खंडित करने वालों को बख्शा नही जाएगा।

पुलिस रिपोर्टों के मुताबिक दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने रविवार को अमृतसर के राजसंसी इलाके के पास आदलीवाल गांव में एक निरंकारी भवन के अंदर एक ग्रेनेड फेका वहाँ उस समय  धार्मिक धार्मिक गतिविधिया हो रही थी। धार्मिक सभा में 200 से अधिक भक्त मौजूद थे।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले