अखिलेश यादव ने कहा भाजपा की ‘प्रतिशोध की संस्कृति’ एक दिन उन पर भारी पड़ेगी  

Team Suno Neta Monday 7th of January 2019 10:22 AM
(0) (0)

अखिलेश यादव

रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “प्रतिशोध की यह संस्कृति भाजपा द्वारा शुरू की गई है और यह भविष्य में उनकी वापसी के लिए कारगर साबित होगी।’’ सरकार में संभावित बदलाव का जिक्र करते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि भाजपा के पास CBI है तो हमारे पास गठबंधन है। CBI वोट नही देता है, जनता वोट देती है।

समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान बालू खनन करने वालों को दिए गए अवैध संपर्कों के मामले में CBI की छापेमारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और इसे अंजाम देने का आरोप लगाया। यादव ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी “प्रतिशोध की संस्कृति” उन पर एक दिन भारी पड़ेगी।

शनिवार को CBI ने UP में अवैध रेत खनन के ठेके की छापा मार कर जांच की। जो 2012-13 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान दिए गए थे।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले