शशि थरुर के कुंभ पर बयान के बाद स्मृति ईरानी ने किया पलटवार कहा ‘यह हिन्दू धर्म का अपमान’ 

Team Suno Neta Thursday 31st of January 2019 11:29 AM
(26) (18)

स्मृति ईरानी 

बुधवार को भाजपा ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर परकुम्भ मेले में UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गंगा में स्नानकरने को लेकर उपहास उड़ाने को हिन्दू धर्म का अपमान बताया है। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने विपक्षी दल पर हमला किया है।

स्मृति ईरानी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “तीर्थराज प्रयाग में आस्था के पर्व कुंभ का कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मजाक उड़ाया है और अपमान करने का काम किया है। ऐसा बयान देकर कांग्रेस नेता ने आस्था पर्व में शामिल करोड़ों हिन्दुओं का उपहास उड़ाया है।”

स्मृति ने कहा कि यह बात उस व्यक्ति को स्पष्ट करना चाहिए जो चुनाव आने पर जनेऊ धारण कर लेता है लेकिन आस्था पर चोट पहुंचाये जाने पर चुप्पी साध लेता है। इस मामले में राहुल गांधी की चुप्पी से प्रतीत होता है कि ऐसे बयान कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर हो रहे हैं और शशि थरूर को उनका समर्थन प्राप्त है। इस बारे में राहुल गांधी स्थिति स्पष्ट करें।

उल्लेखनीय है कि शशि थरूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वह फोटो शेयर की जिसमें वह कई मंत्रियों, साधू-संतों के साथ कुंभ में स्नान करते दिख रहे हैं। इसी फोटो को अपने ट्विटर पर शशि थरूर ने शेयर किया और लिखा, “गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं। जय गंगा मैया की।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले