अमित शाह: ‘3 भाजपा नेताओं को 10 दिनों के भीतर नाथूराम गोडसे पर अपनी टिप्पणी पर जवाब देना होगा’
अमित शाह
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के पक्ष में प्रज्ञा सिंह की टिप्पणी के बाद सत्ताधारी दल भाजपा फंस गई और अपना बचाव करने के लिए बहार आई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को ट्वीट करके प्रज्ञा सिंह ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े और नलिन कुमार कतेल सभी को 10 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।
विगत 2 दिनों में श्री अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और श्री नलीन कटील के जो बयान आये हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 17, 2019
इन लोगों ने अपने बयान वापिस लिए हैं और माफ़ी भी मांगी है। फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 17, 2019
अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दे, इस तरह की सूचना दी गयी है।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 17, 2019
अमित शाह ने ट्वीट किया, “इन टिप्पणियों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। तीनों ने माफी मांगी है, लेकिन ये टिप्पणियां भाजपा की विचारधारा के खिलाफ हैं और अनुशासनात्मक समिति को संदर्भित की जा रही हैं।”
भोपाल से भाजपा के उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गुरुवार को गोडसे को “देशभक्त” बताया जिन्होंने 1948 में महात्मा गांधी की हत्या की थी।
अपना कमेंट यहाँ डाले