मोदी ने महागठबंधन को बताया ‘असंगत’ और ‘सत्ता से प्रेरित’ 

Team Suno Neta Sunday 23rd of December 2018 04:19 PM
(24) (0)

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महागठबंधन को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए और लोगों की अपेक्षाओं के विपरीत विभिन्न राजनीतिक दलों का “असंगत गठबंधन’’ बताया।

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तमिलनाडु में चेन्नई के तिरुचिरापल्ली और तिरुवल्लुर निर्वाचन क्षेत्रों के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। अपने सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, “जनता महागठबंधन को समृद्ध राजनेताओ की पीढ़ियों का असंगत गठजोड़ की तरह देखेगी। आज कई नेता महागठबंधन के बारे में बात कर रहे हैं। यह गठबंधन व्यक्तिगत अस्तित्व के लिए है। यह विचारधारा आधारित समर्थन नहीं है। यह गठबंधन सत्ता के लिए है, लोगों के लिए नहीं। यह खुद के मतलब के लिए है ना कि जनता की सेवा के लिए है। जनता अगले साल इनको आइना दिखायगी।’’

इससे पहले भी मोदी महागठबंधन को लेकर विपक्ष पर हमला कर चुके हैं। इससे पहले अपने एक बयान में उन्होंने कहा था कि यह महागठबंधन राजनीतिक पार्टियों की पीढ़ियों को बचाने का एक प्रयास है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले