राहुल गाँधी के UK कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थकों के शामिल होने का सच्चाई 

Team Suno Neta Sunday 2nd of September 2018 10:12 AM
(0) (0)

राहुल गाँधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी 24 अगस्त को लंदन में ओवरसीज कांग्रेस का एक कार्यक्रम आयोजित किया था जहाँ उन्होंने एक सभा को संबोधित किया था। दो दिन बाद सोशल मीडिया में यह बात फैली कि उस कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थक भी मौजूद थे और उन्होंने भारत विरोधी नारे लगाए।

भाजपा के महिला मोर्चा के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक प्रीति गाँधी ने एक वीडियो के साथ ट्वीट किया जिसमे उन्होंने खालिस्तानी समर्थकों की मौजूदगी का भर्त्सना करते हुए राहुल गाँधी से जवाब माँगा।

इस वीडियो में सिख प्रदर्शनकारियों द्वारा उठाए जा रहे खालिस्तान के समर्थन और भारत विरोधी नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। इस ट्वीट को 4,000 से भी ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया हैं। इसी तरह फेसबुक में भी इस वीडियो को वायरल किया गया हैं।

इस वीडियो की सच्चाई टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट से उजागर होती है। इस रिपोर्ट में बताया गया हैं कि इस कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थक आए तो थे, परन्तु वह ज़बरदस्ती वहाँ घुसे थे।

राहुल गाँधी के उपस्थिति के कारण वहाँ सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया था। इसके बावजूद वह खालिस्तान समर्थक घुसने में सफल हो गए थे। इसमें कांग्रेस या राहुल गाँधी का कोई हाथ नहीं था।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले