तारेक फतह,मधु किश्वर ने मुसलामनों की फर्जी वीडियो पोस्ट दिया भड़काऊ बयान  

Team Suno Neta Saturday 15th of December 2018 11:02 AM
(0) (0)

तारेक फतह 

पाकिस्तानी लेखक तारेक फतह ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए एक ट्वीट किया की राजस्थान में चनावी नतीजों के बाद ''भारतीय मुस्लमान अल्लाह-ओ-अकबर के नारे लगाते हुए हरे पाकिस्तानी झंडे फहरा रहे है।” 

इस ट्वीट को 600 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका हैं।  लेकिन इसके कुछ समय बाद ही  फतह ने यह ट्वीट डिलीट करते हुए उसी ट्वीट का दूसरा स्वरूप  प्रस्तुत किया जिसमे ''पाकिस्तानी झंडे" की जगह "इस्लामिक झंडे" का प्रयोग किया।


वही Politics Solitics नाम के फेसबुक पेज ने इस वीडियो की जानकारी  शेयर किया “कांग्रेस समर्धक हिन्दु भाइयो मुबारक हो आपकी चाहत की मांग शुरू हो गयी है।”


मधु पूर्णिमा किश्वर ने भी उसी सुचना साथ इस वीडियो को ट्वीट किया है। एक्टर कोएना मित्रा ने भी मधु किश्वर के ट्वीट को क्वोट-ट्वीट करते हुए लिखा: “भारत विरोधी तत्व बाहर आ गए हैं।”


दो साल पुराना  है वीडियो



वही Quint की रिपोर्ट के मुताबिक  यह वीडियो राजस्थान  चुनाव की नहीं है बल्कि उत्तर-प्रदेश की  है। इस  वीडियो को  दिसंबर 6, 2016 को जुनैद ज़ुबैरी द्वारा यूट्यूब शीर्षक “संभल बाबरी मस्जिद जुलूस” के साथ पोस्ट  किया गया था।  
Quint को बताते हुए ज़ुबैरी ने कहा कि शहर में पिछले हफ्ते में कोई प्रदर्शन या जुलूस नहीं निकला है, और ये वीडियो तकरीबन दो साल पुराना था, जब इसे पोस्ट किया गया था।

(सौजन्य से:ऑल्ट न्यूज़ )

 

अपना कमेंट यहाँ डाले