प्रधानमंत्री मोदी ने किया लाल कृष्ण आडवाणी का अपमान? जानिये सच क्या हैं।  

Team Suno Neta Saturday 29th of December 2018 10:16 PM
(0) (0)



इंटरनेट पर इस समय एक तस्वीर लोगो के बीच कौतुहल का  विषय बनी हुई है।  सोशल मिडिया पर इस तस्वीर को जम कर शेयर किया जा रहा है। इस फोटो में  प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी के प्रति दुर्व्यवहार करते दिखाया गया हैं। लेकिन सच्चाई यह हैं की मोदी के द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।  गौरतलब हैं की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 100 रुपये के स्मारक सिक्के के विमोचन समारोह में लाल कृष्ण आडवाणी और मोदी ने एक साथ मंच साझा किया था।

बीबीसी हिंदी ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लोगो से कैप्शन के लिए सुझाव मांगे



बीबीसी के ट्वीट के जवाब में लोगो को यह लगा की मोदी द्वारा लाल कृष्ण आडवाणी के साथ दुर्व्यवहार किया गया हैं।



गेट्टी इमेजेज के अनुसार, ये तस्वीर दिसंबर 24, 2018, को संसद भवन एनेक्सी में एक स्मारक सिक्का जारी होने के बाद खींची गयी है।


इस न्यूज़ को गलत तरिके से पेश किया गया हैं।

 

इस कार्यकर्म का एक वीडियो सामने आया हैं जिसमे साफ़ साफ़ देखा जा सकता हैं कि आडवाणी और मोदी ने एक दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं लेकिन अगर इस वीडियो को धीमे धीमे देखा जाए तो पता लगता हैं की लाल कृष्ण आडवाणी मोदी  पास आने से  पहले ही हाथ जोड़ कर  खड़े थे इसके बाद  मोदी ने आडवाणी को नमस्कार किया और हाथ निचे कर लिए और लाल कृष्ण आडवाणी ने हाथों को पहले की तरह छाती से लगा लिया।

(सौजन्य: ऑल्ट न्यूज़)


 

अपना कमेंट यहाँ डाले