मोदी द्वारा सिर्फ 800 किसानों की कर्जमाफी का दावा निकला गलत  

Team Suno Neta Monday 31st of December 2018 04:25 PM
(0) (0)

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय  क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे जहां उन्होंने सुहेलदेव स्मारक डाक टिकट जारी करते हुए कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की उन्होंने लाखों किसानो से कर्ज माफ़ी का वादा किया था लेकिन अभी तक केवल 800 किसानो का ही कर्ज माफ़ हो पाया हैं।

गौरतलब हैं कि कर्नाटक  सरकार ने 1 जुलाई 2018 तक सहकारी बैंकों के 1  लाख रुपये के सभी फसलों के ऋण माफ़ी का दावा किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह दावा टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के आधार पर किया था जिसमे कहा गया था की कर्नाटक  सरकार ने 800  किसानों को कृषि ऋण माफ़ी  योजना के तहत 44000  करोड़ की धन राशि दी गयी थी।

लेकिन तब से ले कर अब तक ऋण माफ़ी को ले कर कई रिपोर्ट पेश की जा चुकी हैं। द हिंदू द्वारा 28 दिसंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक, विशेष रूप से सहकारी क्षेत्र में लगभग 70,000 किसानों ने योजना का लाभ उठाया है और कुल छूट लगभग 348 करोड़ रुपये है।

लेकिन इसके विपरीत मोदी ने अपने भाषण में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आकड़ों चुना।

(सौजन्य: ऑल्ट न्यूज़)

 

अपना कमेंट यहाँ डाले