केरल के कॉलेज में आतंकवादी संघटन ISIS के समर्थन में लगे नारे ? जानिए क्या हैं पूरा सच।  

Team Suno Neta Thursday 3rd of January 2019 09:03 PM
(0) (0)

29 दिसम्बर को केरल के प्रादेशिक न्यूज़ चैनल के द्वारा “ इस्लामिक स्टेट इराक़ एंड सीरिया (ISIS) संगठन केरल में अपनी जड़ें जमा रहे है; राजधानी में छात्रों ने इन संगठनों के झंडों के साथ प्रदर्शन किया” वाले शीर्षक के साथ एक न्यूज़ दिखाई गयी।


वीडियो क्लिप में दावा किया गया हैं कि वरकला के CH मुहम्मद कोया मेमोरियल कॉलेज के छात्रों ने आतंकवादी संघटन ISIS के झंडे फेहराये थे। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि इस कॉलेज के छात्र ‘अल क़ाएदा आतंकवादी’ की तरह कपड़े पहने थे और ‘अल क़ाएदा के झंडे’ फहरा रहे थे, इसके आलावा जनम टीवी ने कहा की वीडियो क्लिप में "मारे गए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की चित्रकारी भी दीवार पर मौजूद थी"।
जबकि सच्चाई यह हैं की ये वीडियो 2018 का हैं जब कॉलेज में छात्रों के द्वारा अपना वार्षिक समारोह मनाया जा रहा था और समारोह दिवस का ड्रेस कोड काले रंग का था, जिसे चैनल ने गलत तरीके से आतंकवादी संघटनों के साथ जोड़ दिया गया।
मामले पर सफाई देते हुए कॉलेज के छात्र  ने कहा की “हम अलग अलग डिपार्टमेंट को प्रतिनिधित्व करने वाले झंडे घूमा रहे थे, जैसे BCA का अपना झंडा है, TTM का अपना। काला रंग पहनना हमारे पर्व का हिस्सा था, जैसा कि हर कॉलेज का अपना ड्रेस कोड होता है।”

दक्षिणपंथी मीडिया

जनम टीवी की रिपोर्ट को आधार मानते हुए राष्ट्र स्वयं सेवक संघ (RSS ) की पत्रिका The Orgainser ने एक लेख प्रकाशित करते हुए लिखा की कुछ तबकों ने, जो ‘केरल स्तिथ इस्लामिक संगठन’ के साथ कथित रूप से जुड़े हुए थे, ‘इस्लामिक आतंकी संघठन ‘ के झंडे फेहराये थे।

वही अमेरिका के Pgurus ने भी दिसंबर 29 को एक लेख प्रकाशित किया। वेबसाइट पर एक वरिष्ठ ख़ुफ़िया अधिकारी ने कहा, “हमें यकीन है कि IS और अल क़ाएदा के कुछ तत्व कॉलेज में सक्रिय है, क्यूंकि इस किस्म की रैलियां कॉलेज डे समारोह का हिस्सा कभी नहीं होती हैं।”

(सौजन्य:ऑल्ट न्यूज़)

 

अपना कमेंट यहाँ डाले