अरविंद केजरीवाल के फ़र्ज़ी कश्मीर टिप्पणी वायरल 

Team Suno Neta Thursday 27th of September 2018 01:33 PM
(0) (0)


फेसबुक पर "योगी आदित्यनाथ की सेना" नामक एक पेज ने मंगलवार को एक नकली छवि पोस्ट की जो एक हिंदी समाचार पत्र से लिया गया एक कटाई की तरह दिखता है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर और एक शीर्षक के साथ एक वास्तविक दिखने वाला समाचार हैं जिसमे लिखा हैं: "भारत को कश्मीर पर अपना अधिकार स्वीकार करना चाहिए क्योंकि कश्मीरियों को आजादी चाहिए: केजरीवाल।"

अब तक इस पोस्ट को लगभग 5,000 बार शेयर किया जा चूका हैं।

 इस पोस्ट पर टिप्पणी देते हुए एक ट्विटर यूजर @@RaviNEGI4BJP, जो खुद को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बताते है, लिखते है की "प्रधानमंत्री बनने की सोच रखने वाले  कंजरी अली का बस चले तो दिल्ली को भी बेच दें।" @RaviNEGI4BJP को ट्विटर पे रेल मंत्री फॉलो करते हैं। 

 

 

तथ्य-जांच करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि 2015 में केर्जवाल के एक पैरोडी अकाउंट ने इसी छवि पोस्ट की थी 

लेकिन केजरीवाल के बदले हुए शीर्षक के बजाय पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की तस्वीर के साथ।

 


ऑल्ट न्यूज़ ने जांच पड़ताल में यह पाया कि केजरीवाल का यह लेख 2016 से चला आ रहा है। Mobilenews24.com जैसी वेबसाइटों ने भी इस पर लेख लिखे थे लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया था।

 

(सौजन्य ऑल्ट न्यूज़

 

अपना कमेंट यहाँ डाले