‘भाजपा नेता’ की झूठी ख़बर के साथ अश्लील वीडियो हुआ वायरल 

Team Suno Neta Monday 3rd of September 2018 10:40 AM
(0) (0)

वीडियो का एक स्क्रीनशॉट 

राजस्थान चुनाव को मद्दे नज़र रखते हुए भाजपा को निशाना बनाने के लिए फेक न्यूज़  सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ हैं। इस वीडियो में एक व्यक्ति को एक महिला के साथ अंतरंग अवस्था में देखा जा सकता हैं।

दरअसल यह वीडियो २ साल पुराना हैं और राजस्थान की नहीं, बल्कि बिहार की हैं। फेक न्यूज़ फ़ैलाने के लिए कुख्यात दो वेबसाइट – viralinindia.net और newsfyi.in – ने बताया हैं कि यह फुटेज राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक मंदिर का है जहां एक बीजेपी नेता को अश्लीलता करते पकड़ा गया हैं।

फेक न्यूज़ फ़ैलाने वालो ने यह तक बोला कि विडियो में दिखने वाले जोड़े को राजस्थान पुलिस ने मंदिर प्रशासन की शिकायत पर गिरफ्तार भी कर लिया हैं। इसके साथ  आरएसएस और हिंदुत्व की राजनीति करने वाले नेताओं पर हिंदुओं के पूजा स्थल पर ही अश्लीलता फैलाने  काआरोप भी लगाया है। केवल इतना ही नहीं, फेक न्यूज़ फैलाने वाले ने यह भी अफ़वाह फैलाया कि पकड़े जाने पर यह जोड़ा घबराकर अपने को भाई-बहन बताने लगे।

 दरअसल यह वीडियो २ साल पुराना हैं। मार्च २०१६ को किशनगंज जेल सुपरिंटेंडेंट कृपा शंकर पांडेय को एक नवालिक को छेरते समय किसी ने वीडियो ले लिया था और इसके सामूहिक होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पांडेय को तुरंत निलंबित कर दिया था।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले