फेसबुक पेज सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के नाम से फैलाई अफ़वाह, सेना ने किया खंडन  

Team Suno Neta Wednesday 19th of September 2018 05:31 AM
(0) (0)

जनरल बिपीन रावत

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपीन रावत के एक नकली प्रसंग को फेसबुक पेज “आई सपोर्ट डोवल (I Support Doval) ” द्वारा शेयर किया गया थाI इस पेज पर उनके तस्वीर के साथ लिखा था: “उन्होंने (रावत) कहा है की अगर नेता बनना है तो 5 साल देश की सेवा के लिया आर्मी में रहना अनिवार्य कर दिया जाए, यकीन मानिये देश का 80% कचरा अपने आप ही साफ़ हो जायेगा। इनके बातों से कितने लोग सहमत है। जो सहमत हैं शेयर करे।”

इस पोस्ट को लगभग 2,900 से अधिक बार शेयर किया गया था और 5,400 से अधिक बार लाइक्स भी आया था। इस पेज के फेसबुक पर 17 लाख से अधिक फोल्लोवर्स हैं।

इस पोस्ट को इससे पहले भी शेयर किया गया था लेकिन तभी भारतीय थलसेना ने सितंबर 11 को अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से इस नकली खबर का खंडन किया था। सेना के स्पष्टीकरण करने के बावजूद भी इस पोस्ट को सितंबर 16 को सोशल मीडिया पर एक बार फिर से शेयर किया गया।

इससे पता चलता है कि कुछ शरारती तत्वों ने ऐसी झूठी बयान को प्रसारित कर रहे हैं।

(सौजन्य ऑल्ट न्यूज़

 

अपना कमेंट यहाँ डाले