पुलवामा हमले में मारे गए आतंकी की फर्जी फोटो हुई वायरल  

Team Suno Neta Monday 18th of February 2019 12:00 AM
(0) (0)




भारतीय मीडिया के द्वारा 18 फरवरी की दोपहर को पुलवामा हमले में मारे गए 44 जवानों की हत्या के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहमद के कमांडर अब्दुल रशीद ग़ाज़ी की हत्या की ख़बरों को दिखाया जा रहा गया था। सुरक्षा बलों से चली 12-घंटे लंबी मुठभेड़ के बाद यह खबर कई मीडिया संगठनों द्वारा दी गई जिसमें मारे गए जैश कमांडर की एक कथित तस्वीर भी थी।


यह तस्वीर इंडिया टुडे, एबीपी न्यूज़, ज़ी न्यूज़, इंडिया टीवी, आउटलुक और द इकोनॉमिक्स टाइम्स जैसे कई अन्य मीडिया संगठनों ने भी अपने रिपोर्ट में रखी है।


तस्वीर की सच्चाई-


जब यह खबर वायरल हो रही थी तभी एक यूजर ने बतया की यह तस्वीर असली नहीं हैं उसने बताया कि आतंकी अब्दुल रशीद ग़ाज़ी का चेहरा, मशहूर अमरीकी पॉप गायक जॉन बॉन जोवी के शरीर पर लगा दिया गया है।

तस्वीर की रिवर्स सर्च की तो हमें पिंटरेस्ट (Pinterest) पर जॉन बॉन जोवी की तस्वीर मिली, जो मीडिया संगठनों द्वारा इस्तेमाल की गई आतंकी ग़ाज़ी की तस्वीर से मिलती थी।


सौजन्य से- ऑल्ट न्यूज़

 

अपना कमेंट यहाँ डाले