कांग्रेस के दिव्या स्पंदना ने किया नरेंद्र मोदी की शिक्षा के बारे में पुराने, भ्रामक वीडियो साझा 

Team Suno Neta Wednesday 19th of September 2018 10:40 AM
(0) (0)

दिव्या स्पंदना 

कांग्रेस आईटी सेल प्रमुख दिव्या स्पंदना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शैक्षिक योग्यता पर बात चित करते हुए दो साल पहले का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर अपलोड करके पुराने विवाद को भड़का दिया है। यह वीडियो मोदी के पुराने वीडियो का एक हिस्सा है जिसे डिजिटल तरीके से काट कर अपलोड किया गया है। राजीव शुक्ला ने अपने शो रू-ब-रू  के लिए 2 साल पहले मोदी से बात चित करते हुए यह विडिओ बनाई थी।

इस क्लिप को देखकर दर्शक यह मान रहे हैं कि मोदी ने सिर्फ हाईस्कूल तक की शिक्षा पूरी की थी परन्तु यह क्लिप पुरे वीडियो का एक हिस्सा था जिसमे शुक्ला के एक प्रश्न का मोदी जवाब दे रहे थे।

दिव्या स्पंदना ने सोमवार को वीडियो अपलोड कर यह लिखा था की हमें बड़ी कठिनाई से यह वीडियो मिली है। यह 1998 की वीडियो है जिसमे साहब (मोदी) खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने हाईस्कूल तक की पढ़ाई की है, लेकिन आज उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है जिसके लिए उन्होंने 1979 में पढ़ाई किया था।

इस वीडियो में मोदी ने कहा है कि मैं ज्यादा पढ़ा लिखा आदमी नहीं हुं पर मुझे नई चीजें सीखने का बहुत सौख है। 17 साल की उम्र में मैंने घर छोड़ दिया था और आज तक भटक रहा हूँ। सिर्फ हाईस्कूल तक पढ़ा हूँ।

परन्तु पूरी वीडियो देखने के बाद तस्वीर पूरी अलग ही नजर आएगी। बात चित के दौरान मोदी भाजपा के महासचिव के रूप में बात कर रहे थे। यूट्यूब में खोजने बाद मोदी की बातचित वाली वह पूरी वीडियो 5 हिस्सों में मिली। यह पांचवें हिस्से में है जब मोदी ने केवल हाईस्कूल तक पढ़ने की बात की थी। यह कहने के तुरंत बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एक्सटर्नल एग्जाम देकर बीए फिर बाद में एमए करने की बात कही।उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी कॉलेज का दरवाजा नहीं देखा।

जिस वीडियो के हिस्से में मोदी ने अपने बीए और एमए की डिग्री के बारे में कहा था वह वीडियो का हिस्सा स्पंदना ने साझा नहीं किया है। जबकि दिव्या स्पंदना ने जल्द ही Alt News के एक लेख को साझा करते हुए स्पष्टीकरण दिया है की, असली ट्वीट अभी भी मौजूद है और इसे 3,000 से ज्यादा बार रीट्वीट और 5,900 ज्यादा बार पसंद किया गया है।

पूरी वीडियो:

 


 

अपना कमेंट यहाँ डाले