बिहार में ‘भारत बंद के दौरान बच्ची की मौत’ की झूठी खबर के साथ वीडियो वायरल 

Team Suno Neta Wednesday 12th of September 2018 10:01 AM
(0) (0)

उस वीडियो का एक स्क्रीनशॉट
 

भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा 10 सितंबर को भारत बंद किया था। भारत बंद के दौरान बिहार में एक बच्ची की मौत का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पिता ने अपनी मृत बच्ची को पकड़ कर उसे खोने का दर्द बताया है।

इस वीडियो को दिखा कर दावा किया गया है कि बच्ची की मौत भारत बंद के दौरान एम्बुलेंस टाइम पर न पहुंच पाने और कोई सुविधा ना मिलने के कारण हुई है।

इस वीडियो को ट्विटर पर “मोदीफाइड रेणु” (@Renu_18) नमक यूजर, जिनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फॉलो करते हैं, ने इस मौत को भारत बंद का परिणाम बताकर इस वीडियो को शेयर किया है जिसे 500 से ज्यादा रीट्वीट भी किया गया है।

 

इस दावा के साथ वीडियो को फेसबुक पर भी काफी शेयर किया गया है। फिलहाल इस वीडियो को अब ट्विटर से डिलीट कर दिया गया है।

ऑल्ट न्यूज़ ने जब इस वीडियो के बारे में जांच पड़ताल की तो यह पता चला कि इस वीडियो का भारत बंद से कोई लेना देना नहीं है। असल में यह यह वीडियो 7 सितंबर  2018 का हैं जो बिहार बिहार के जहानाबाद जिला में हुआ था। घटना यह हैं कि है वहां उस दिन 2 साल की सिमरन को सांप ने उसकी उंगली पर काट लिया था और उस वक़्त उसे एम्बुलेंस से ले जाने के लिए कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था। परिजनो ने उसे टेम्पो से ले गए लेकिन उसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। इस वीडियो का 10 सितम्बर भारत बांध से दूर दूर तक का कोई सम्बन्ध नहीं हैं।

सोशल मीडिया में हुआ वायरल झूठी खबर का खंडन जहानाबाद के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने भी मीडिया के सामने किया ताकि इससे लोगो में किसी प्रकार का रोष न फैले।

 

अपना कमेंट यहाँ डाले