पुलवामा अटैक की सच्चाई का दावा करने वाले अवि डांडिया के द्वारा जारी ऑडियो क्लिप निकला फैक  

Team Suno Neta Tuesday 5th of March 2019 02:01 PM
(0) (0)

(अवि डांडिया)


एक फेसबुक लाइव से पुरे भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान में सनसनी मची हुई है यह लाइव 27 को अवि डांडिया द्वारा किया गया था जिसमे दावा किया गया था की पुलवामा हमले का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि बीजेपी हैं।  24 घंटे से भी कम समय में वीडियो को बीस लाख से ज्यादा बार देखा गया है और 1 लाख से ज्यादा बार शेयर किया गया है। अपने फेसबुक लाइव के दौरान, डांडिया, कथित रूप से गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और एक अनजान महिला के बीच के बातचीत का ऑडियो क्लिप भी प्रस्तुत करते हैं, जिसमें लगता है कि तीनों देश में राष्ट्रवादी भावनाओं को उभारने के लिए जवानों पर हमले की योजना बना रहे थे। अवि डांडिया ने अब अपना फेसबुक लाइव डिलीट कर दिया है लेकिन इसका आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है। यह YouTube पर भी मौजूद है।

जबकि सच्चाई यह है की डांडिया द्वारा प्रस्तुत ऑडियो क्लिप पूरी तरह झूठा है और इन भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए कई इंटरव्यू से अलग-अलग क्लिप लेकर बनाया गया है। इन इंटरव्यू के हिस्सों को इस प्रकार जोड़ा गया, जिससे लगे कि राजनाथ सिंह और अमित शाह भारतीय जवानों को मरवाने की योजना पर बात कर रहे हैं।

ट्विटर यूजर आरिफ खान ने डांडिया के झूठे ऑडियो क्लिप के बारे में लोगों को सतर्क करते हुए कहा की इस ऑडियो क्लिप ने भारतीय व पाकिस्तानी, दोनों ही सोशल मीडिया यूजर्स में काफी हलचल मचा रखी है।


(सौजन्य से - ऑल्ट न्यूज़ )

 

अपना कमेंट यहाँ डाले