कोरोना का ग्राफ तय करेगा यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में कब खुलेंगे स्कूल? 

  Tuesday 22nd of September 2020 11:49 AM
(0) (0)


 
कोरोना संकट के बीच 5 महीने से भी ज्यादा समय के बाद सोमवार से कई राज्यों में स्कूल दोबारा खुल गए। 9वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूल में पहला दिन बिताया। बच्चों के लिए थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई थी। शुरू में केवल 50 फीसदी टीचर्स और स्‍टाफ के साथ स्‍कूल खुल रहे हैं। बच्‍चे स्‍कूल में तभी दाखिल हो सकेंगे जब उनके पास पैरेंट्स की लिखित इजाजत होगी। कोरोना से बचने के लिए स्कूल में सारे उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कुछ राज्यों ने फिलहाल स्कूल बंद रखने का ही फैसला किया है। इनमें यूपी, उत्तराखंड, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और केरल समेत कई राज्य शामिल हैं। इन दोबारा स्कूल कब खुलेंगे, यह कोरोना का ग्राफ ही तय करेगा।

Read more: INDIATIMES.COM

 

अपना कमेंट यहाँ डाले